देहरादून: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा हाईकमान के द्वारा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं 59 प्रत्याशियों की पहली सूची में 10 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए है। उत्तराखंड भाजपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की पुत्री रितु खंडूरी का टिकट काटा जाना चर्चाओं का जहां विषय बना हुआ है। वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का भी टिकट काटा गया।
थराली भोपाल राम टम्टा को टिकट मिला –मुन्नी देवी का कटा टिकट
कर्णप्रयाग-अनिल नौटियाल को टिकट मिला -सुरेंद्र सिंह नेगी का कटा टिकट
खानपुर कुंवर प्रणव चैंपियन का टिकट कटा पत्नी रानी देवयानी को टिकट मिला
यमकेश्वर-रेणु बिष्ट को मिला टिकट ऋतु खंडूड़ी का कटा टिकट
पौड़ी-राजकुमार पोरी को मिला टिकट –मुकेश कोहली का कटा टिकट
गंगोलीहाट–फ़क़ीर राम टम्टा को मिला टिकट –मीना गंगोला का कटा टिकट
कपकोट-सुरेश गड़िया को मिला टिकट –बलवंत भोंर्याल का कटा टिकता
द्वाराहाट-अनिल साही को मिला टिकट -महेश नेगी का कटा टिकट
अल्मोड़ा-कैलाश शर्मा को मिला टिकट -रघुनाथ सिंह चौहान विधानसभा उपाध्यक्ष का कटा टिकट
काशीपुर-त्रिलोक सिंह चीमा को मिला टिकट -हरभजन सिंह चीमा का कटा टिकट