सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, CM धामी ने जताया दुख

टनकपुर: टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर एक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। मृतक बीजेपी का बूथ अध्यक्ष था। बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे के आसपास स्वांला में चल्थी से चंपावत आ रहा एक टिप्पर खाई में गिर पड़ा। इस हादसे में टिप्पर चालक 46 वर्षीय चालक जगदीश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टिप्पर सवार एक ग्रामीण घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने दोनों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि ग्रामीण का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। जगदीश बीजेपी के बूथ अध्यक्ष थे। सीएम धामी ने बूथ अध्यक्ष के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
भाजपा नेता एवं बेलखेत (चम्पावत) के बूथ अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह जी का सड़क दुर्घटना में निधन का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 1, 2022
ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति: शांति: शांति: