चारधाम यात्रा: 24 घंटों में 7 तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, अब तक इतने लोगों ने गंवाई जान
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर इस बार रिकार्ड श्रद्धालु पहुंच रहें हैं। लेकिन इस बीच यात्रा के दौरान मौतों का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में चारधाम यात्रा पर आए 7 तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। तीन मई से शुरु हुई इस यात्रा में अब तक 56 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे गुजरात के सूरत निवासी 58 वर्षीय भानु भाई की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है। वहीं, बदरीनाथ धाम में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे महिला तीर्थयात्री वीणा बेन (55), निवासी गुजरात की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें पीएचसी पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। केदारनाथ में भी शुक्रवार को दो यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।
ऋषिकेश में विभिन्न प्रांतों से आए तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। इसमें चारधाम यात्रा से लौटे उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी अवधेश नारायण तिवारी (65) पुत्र शिव प्रसाद तिवारी की हालत मुनिकीरेती में गंगा स्नान के बाद बिगड़ी। वहीं ग्राम मध्य प्रदेश से आए 22 यात्रियों के दल में शामिल सौरम बाई (49) पत्नी अमर सिंह निवासी पीपल्दा धार की हालत खराब हुई। दोनों एसपीएस अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं गुरुवार देर रात बस के पास बेहोश मिले उमेश दास जोशी (58) पुत्र विट्ठलदास राघव जोशी निवासी मलाड, मुंबई को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चारधाम यात्रा में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें से 54 की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना पाया गया है।