सीएम धामी ने दिल्ली के सभी कार्यक्रम किए रद्द
देहरादून। अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है।कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायलों को रामनगर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। वहीं इस हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दिल्ली में अपनी सभी महत्वपूर्ण बैठक और कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम कुछ ही देर में दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट उधमसिंह नगर के लिए रवाना होंगे। पंतनगर एयरपोर्ट उधमसिंह नगर से सीएम धामी सीधे घटना स्थल पर भी जा सकते हैं और हॉस्पिटल में भर्ती घायलों को हाल चाल भी लेंगे।
अल्मोड़ा जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि बस पौड़ी से रामनगर की तरफ आ रही थी। तभी बीच रास्ते में अल्मोड़ा जिले के मारचूला इलाके में कूपी गांव के पास बस खाई में गिर गई। हादसे सोमवार चार नवंबर सुबह करीब 9ः15 बजे के आसपास हुआ। इस हादसे में 36 से लोगों के मरने की सूचना है। कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हैं। बस में पचास से ज्यादा लोग सवार थे। घायलों को रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तीन गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया। तीन लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। तीनों मरीज ऋषिकेश एम्स पहुंचे गए हैं। वहीं एक अन्य मरीज को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया है। बाकी घायलों का रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुरूख जताया है। साथ ही मृतकों को परिजनों को चार-चार लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, इस वक्त सीएम धामी दिल्ली में है। सीएम दिल्ली में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है।