इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी, जल्द छोड़ेंगे यह विधायक अपनी सीट…!
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से चुनाव लडेंगे। सूत्रों की माने तो यह बात लगभग तय हो गई है की सीएम चम्पावत सीट से ही चुनाव लडेंगे पार्टी ने भी इस पर मुहर लगा दी। चंपावत विधानसभा सीट मुख्यमंत्री धामी की परंपरागत खटीमा सीट से लगती हुई है। मुख्यमंत्री धामी मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं और इस सीट में बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले मतदाताओं की संख्या भी काफी अधिक है।
चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी अगले एक या दो दिनों में अपने विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। पिछले कई दिनों से विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर वह जनसभाओं में भी सीएम के चंपावत से चुनाव लड़ने की बात कह कर उन्हें विजई बनाने की अपील कर रहे हैं। विधायक विधायक गहतोड़ी ने कहा कि वहां की जनता चाहती है कि सीएम चंपावत से ही चुनाव लड़े हालांकि विधायक के इशारों से यह तो स्पष्ट हो गया कि सीएम चंपावत से ही चुनाव लड़ने वाले हैं। बहरहाल वाले कुछ ही दिनों में इस बात का भी औपचारिक ऐलान हो जाएगा।
विधायक गहतोड़ी शनिवार को अपने बनबसा स्थित आवास पर पहुंचे। पार्टी की ओर से दिशा निर्देश मिलने के बाद रविवार को वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद देहरादून के लिए रवाना हो गए। अब इस बात की पूरी संभावना है कि वह सोमवार या मंगलवार को अपने विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के तुरंत बाद सबसे पहले अपनी सीट छोड़ने वाले विधायकों में से गहतोड़ी ने ही सीएम धामी के लिए हामी भरी थी।
इसलिए लड़ना पड़ रहा है उपचुनाव…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से चुनाव हार गए थे लेकिन वह उत्तराखंड बीजेपी को जिताने में कामयाब रहे और पुनः केन्दीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है. सवैधानिक रूप से वह बिना चुनाव जीते 06 महीने ही मुख्यमंत्री पद पर बने रह सकते हैं. इसलिए अब उन्हें अगस्त तक हर हाल में चुनाव जीत कर विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना पड़ेगा।