देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर हैं। जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद सीएम धामी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम धामी दिल्ली में आयोजित शोक सभा में सीडीएस जनरल विपिन रावत कओ श्रद्धाजंलि देंगे।
बता दें कि आज शाम को जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुचेगा। इसके बाद और उनके आवास पर शोक सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सीएम धामी समेत तमाम दिग्गज श्रद्धांजलि देने आएंगे। बताया जा रहा है कि कल दिल्ली कैंटोनमेंट में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा और कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में ही मौजूद रह सकते हैं।