कामकाज में लौटे सीएम तीरथ सिंह रावत हरिद्वार कुंभ का किया दौरा
कोरोना संक्रमण के बाद कामकाज में लौटे मुख्यमंत्री तीरथ,सिंह रावत हरिद्वार कुंभ का दौरा किया द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 115 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक अलग अंदाज में नजर आए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कुंभ के निर्माण कार्यों सम्बंधी कामों को लेकर अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कुंभ और निर्माण कार्य में कोई गड़बड़ी पाई गई तो अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे. सीएम ने कहा कि जो अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें सम्मान भी दिया जाएगा, इतना ही नहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कहा कि कुंभ सबके लिए हैं. और बेरोकटोक लोग कुंभ में आ सकते हैं.
वहीं मीडिया सेंटर पहुँचने से पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने हर की पैड़ी हरिद्वार में श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा महापूजन कार्यक्रम में भाग लिया. महापूजन का आयोजन कुंभ मेले के सफल आयोजन के उद्देश्य से किया गया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दिव्य और भव्य के साथ ही सुरक्षित कुंभ का आयोजन करने के लिए सरकार संकल्पित है. हरिद्वार के तीन संस्कृत महाविद्यालयों से आए 151 आचार्यों ने महापूजन के दौरान चारों ओर से मंत्रोच्चारण और शंखनाद किया. विधानसभाध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल, सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, डीएम हरिद्वार सी रविशंकर, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी समेत पुलिस–प्रशासन के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे.