राज- काज

उत्तराखंड की राजनीति में कर्नल कोठियाल की दस्तक, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

उत्तराखंड को केदारनाथ त्रासदी से उभारने में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल अजय कोठियाल जल्द उत्तराखंड की राजनीति को लेकर बड़ा फैसला लेंगे. बीते रोज़ कर्नल कोठियाल ने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. उन्होंने पोस्ट में कहा कि वह उत्तराखंड की राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारी लेने का फैसला ले लिया है. जल्द अपनी रणनीति को सार्वजनिक करेंगे.

कर्नल कोठियाल लिखते हैं कि

नमस्कार….

एक बहुत Important, Strategic , International Project में अपनी जिम्मेदारी पूरी कर के हम बर्मा / म्यांमार से वापस आ गये हैं……

कुछ दिनों से समझ नहीं आ रहा था की अब हम को क्या करना चाहिए .

आज अचानक हमको नेहरु कॉलनी, देहरादून में स्थित ” Cafe Lychee Tree” में कोटद्वार का रहने वाला 23 साल का युवक किशोर रौतेला मिला. किशोर जन्म से अपाहिज है कि दोनों टांगों में बिल्कुल तगत नहीं है. यह बगैर बैसाखी के थोड़ा भी नहीं चल सकता है. बचपन से ही उसने अपने को कभी अपाहिज नहीं समझा. ना ही इसने अपने उम्र के लड़के लड़कियों लड़कियों से अपने को कमजोर दिखने दिया. ग्रेजुएशन करने के बाद इसने 23 साल की उम्र में इस रेस्टोरेंट में केशियर की नौकरी शुरू की. इसके हर काम में जोश दिखता है. इसने आज हमसे यह बात बोली कि उत्तराखंड की जनता हम से क्या उम्मीद करती है . इसके सवाल और जज्बे से प्रेरित होकर हमने आज उत्तराखंड के भले के लिए एक बड़ा फैसला (सामाजिक / राजनैतिक ) लेने का निश्चय किया है. बहुत जल्दी हम आप सभी के साथ अपना सोचा समझा फैसला शेयर करेंगे. हम को प्रेरित करने के लिए “भुला किशोर रौतेला” का बहुत-बहुत धन्यवाद जय हिंद

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली एक गर्भवती महिला की जान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button