कांग्रेस ने कार्यकारी अध्यक्षों को बांटी जिम्मेदारी, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा को मिली जिम्मेदारी
उत्तराखंड कांग्रेस ने मिशन 2022 के लिए अपने चारों कार्यकारी अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंप दी है. प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष, कमेटियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष ने आज कांग्रेस भवन में बैठक कर अपने तमाम कार्यकारी अध्यक्षों को बांटी जिम्मेदारी दे दी है. कांग्रेस के तीन कार्यकारी अध्यक्षों को विधानसभाओं की जिम्मेदारी कांग्रेस ने सौंप दी है. गढ़वाल मंडल के के पर्वतीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं की जिम्मेदारी रंजीत रावत के पास होगी. कुमाऊं में विधानसभाओं के जिम्मेदारी जीतराम आर्य के पास दी गई है जबकि मैदानी क्षेत्रों की विधानसभाओं की जिम्मेदारी तिलकराज बेहड़ को दी गई है. इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी को संगठन की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा गढ़वाल मीडिया प्रभारी नियुक्ति
इसके साथ ही उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी देवेन्द्र यादव ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में कांग्रेस भवन में विभिन्न कमेटियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संयोजकों की बैठक में गरिमा मेहरा दसौनी को गढ़वाल मण्डल एवं दीपक बलुटिया को कुमाऊ मण्डल मीडिया प्रभारी बनाये जाने की घोषणा की. यादव ने दोनों प्रभारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि दोनो प्रभारी कांग्रेस की गौरवशाली परंपराओं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाने का काम करेंगे. दसोनी पहले भी कांग्रेस पार्टी में कई पदों पर रह चुकी हैं. प्रदेश प्रवक्ता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य होने के साथ-साथ गरिमा दसौनी हाल ही में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून जिले की 10 विधानसभाओं की प्रभारी नियुक्त की जा चुकी है.