श्रीनगर में कांग्रेस का चुनावी शंकनाद, 14 मार्च को जनाक्रोश रैली
उत्तराखंड में जहां एक तरफ सरकार में उठापटक का दौर चल रहा है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में विपक्ष ने चुनावी शंखनाद कर रैलियों की शुरुआत कर दी है. प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित जन आक्रोश रैलियों की सफलता के लिए पार्टी ने व्यापक रणनीति तैयार की है. इस रैली में कांग्रेस के सभी दिग्गज चेहरे नज़र आएँगे. श्रीनगर में आगामी 14 मार्च को होने वाली जनाक्रोश रैली के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में गढ़वाल मंडल के जिला अध्यक्षों व प्रमुख नेताओं के साथ लगातार बैठके की जा रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश की जनता के मूड को भांप लिया है इसीलिए कांग्रेस की जनाक्रोश रैलियों की घोषणा होते ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो गया है.
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा ने सरकार का चेहरा जरूर बदल दिया है लेकिन उसका चरित्र जस का तस है, भाजपा को 4 साल की नाकामियों का जवाब देना होगा,कांग्रेस शुरू से भाजपा और सरकार की कमियों उठा रही है, कांग्रेस ने कभी चेहरा बदलने या फिर सीएम बदलने की बात नहीं की, 57 विधायकों वाली सरकार यदि चुनावी साल में सीएम बदलने का काम कर रही है, तो इससे सरकार की विफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है, इतना ही नहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा ने चेहरा बदलकर अपनी सरकार की नाकामी छुपाने की कोशिश की है, लेकिन अब कोई फायदा नहीं होने वाला है जनता 2022 का इंतजार कर रही है 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को जरूर सबक सिखाएगी. उन्होंने सभी से 14 मार्च को अधिक से अधिक साथियों के साथ श्रीनगर पहुंचने का आह्वाहन किया
प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने गढ़वाल दौरे की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि गढ़वाल में जनाक्रोश रैली के आयोजन की खबर से भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि पौड़ी के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग रैली में शामिल होने आएंगे। श्री मनीष खंडूरी,पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,प्रदेश महामंत्री प्रदीप तिवारी ने कहा कि श्रीनगर की स्थानीय इकाई ने रैली के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश महामंत्रीगण विजय सारस्वत,हरि कृष्ण भट्ट, लष्मी राणा, याक़ूब सिद्दीकी, पीके अग्रवाल, राजपाल खरोला,नवीन जोशी ने भी रैली को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए, जिला अध्यक्ष चमोली श्री वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चमोली से हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में पहुंचेंगे।