कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने दिखाए तेवर, बोले विपक्ष मित्र विपक्ष, अपने ही नेताओं पर जमकर बरसे
गैरसैंण। उत्तराखंड सरकार के मानसून सत्र के तीसरे दिन सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस खुद ही घिर गई है। पार्टी के तीन बार के वरिष्ठ विधायक दूरस्थ आपदा ग्रस्त क्षेत्र धारचूला से आने वाले विधायक हरीश धामी ने विपक्ष और कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मामले में राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है।
हरीश धामी ने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष ने आज आधे घंटे का समय आपदा पर चर्चा करने का दिया गया था। उन्हें पूर्व में आश्वासन मिला था कि उनके क्षेत्र की समस्या को उठाने के लिए सदन में उन्हें मौका दिया जाएगा परंतु उन्हें मौका नहीं दिया गया। इतना ही नहीं विपक्ष नाली चैक होने और जल भराव की समस्याओं पर बात कर रहा है। जबकि पहाड़ के आपदा ग्रस्त जिलों की कोई बात ही नहीं हो पाई खास बात यह भी है कांग्रेस ने सदन से वाकआउट किया था। बावजूद उसके लंच के बाद हरीश धामी सदन में हिस्सा लेने पहुंचे।
हालांकि सत्र स्थगित हो चुका था हरीश धामी के यह तेवर बता रहे हैं कि वह जल्द ही कुछ बड़ा करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो व्यक्ति अपने बूथ नहीं जीत पा रहे हैं। वह हमें सलाह दे रहे हैं आने वाले समय में नगर पालिका नगर निकाय चुनाव में ऐसे नेताओं को जनता सबक सिखाएगी इशारों में ही उन्होंने यशपाल आर्य जो कि नेता प्रतिपक्ष हैं उनको कटघरे में खड़ा किया है।