देहरादून में क्रूरता की हदे पार… शख्स ने तीन बच्चों, पत्नी और मां समेत 5 को उतारा मौत के घाट…

देहरादून: रानीपोखरी के नागाघेर गांव में भयानक हत्याकांड हुआ है. यहां एक शख्स ने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी है. उसने अपने तीन बच्चों, पत्नी और मां की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रानीपोखरी के नागाघेर गांव में एक साथ पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. घर और आंगन खून से लथपथ है. वहां का मंजर देखकर हर कोई सिहर जा रहा है. आरोपी के चार बच्चे थे. तीन बच्चों की इसने हत्या कर दी. एक बच्ची की जान बच गई. ये बच्ची अपनी बुआ के पास गई थी. बताया जा रहा है कि पांच लोगों की हत्या को अंजाम देने वाले शख्स का नाम महेश है. महेश उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अररिया इलाके का रहने वाला है. अभी ये शख्स रानीपोखरी के शांतिनगर में रह रहा था.
महेश तिवारी ने अपने परिवार के जिन लोगों की हत्या की है, उनमें उसकी 9 साल की बेटी अन्नपूर्णा, 11 साल की सुवर्णा, 15 साल की अपर्णा हैं. पत्नी नीतू 38 साल की थी. महेश तिवारी की मां बीतल देवी की उम्र 70 साल थी.