देहरादून में ये कैसा कोविड कर्फ़्यू, ना पुलिस ना कोई पूछने वाला
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद भले ही राज्य सरकार ने देहरादून में शनिवार को कोविड-कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हों लेकिन राजधानी देहरादून की सड़कों पर ना तो कहीं पुलिस नजर आई नाही कोई रोका टोकी कर जनता को पूछने वाला नजर आया. देहरादून के सिर्फ घंटाघर को छोड़ दिया जाए तो किसी भी इलाके में सख्देती देखने को नहीं मिली, नाही कोई जिम्मेदार अधिकारी सड़कों पर नजर आया.
अमूमन पिछले साल यह देखा गया था कि साप्ताहिक बंदी के बाद शहर भर में रिस्पना, हरिद्वार, बाईपास रोड स्थित महिंद्रा शोरूम, आईएसबीटी, कारगी चौक, बल्लीवाला चौक, प्रेम नगर, कंवाली रोड, सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, राजपुर रोड दिलाराम बाजार पर पुलिस सीपीयू की टीम और पीएसी की टीम द्वारा बेवजह घुमने वाले लोगों को चैक किया जाता था लेकिन इस बार ना तो प्रशासन ना पुलिस महकमा गंभीर नजर आ रहा है लिहाजा सरकार के तमाम निर्देश नाकाफी साबित हो रहे हैं. बहरहाल इसकी वजह यह भी हो सकती है कि एसएसपी और एसपी सिटी कुछ समय पहले ही तैनात हुए हैं लिहाजा कई सर्किल ऑफिसर भी नए आये हैं उन्हें पिछले साल हुई सापताहिक बंदी का इल्म न हो.