देहरादून: पुलिस के रिकॉर्ड रूम से गायब हुए प्रॉपर्टी डीलर के हत्या के सबूत, पढ़ें पूरी खबर
देहरादून: देहरादून के पुलिस थाने के रिकॉर्ड रूम से प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से जुड़े सबूत गायब हो गए। कोर्ट ने सबूत पेश करने का अंतिम मौका दिया तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस प्रकरण की जांच एसओ राजपुर पीडी भट्ट करेंगे।
पुलिस के अनुसार, नेहरू कॉलोनी थाने में रुचि क्षेत्री ने वर्ष 2008 में पति विनय क्षेत्री की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। विनय प्रॉपर्टी डीलिंग करते थे। इस मामले मे पुलिस ने यतेंद्र चौधरी, हरीश कुमार, रामबीर, सुमित कुमार और मुकदमा कराने वाली रुचि क्षेत्री समेत सात लोगों को आरोपी बनाकर 24 जून वर्ष 2008 को अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था।
इस मामले में गिरफ्तार पश्चिमी यूपी के कुख्यात यतेंद्र चौधरी के पास से एक मोबाइल फोन और मृतक के शरीर से पोस्टमार्टम के दौरान निकली एक गोली बरामद की गई। दोनों को चार्जशीट में अहम साक्ष्य के रूप में जोड़ा गया । यह मामला अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम देहरादून की कोर्ट में ट्रायल पर है। कोर्ट ने छह जनवरी को अंतिम मौका देकर आदेश दिया कि इस पूरे मामले में सील फोन और गोली 20 जनवरी को पेश किया जाए । नेहरू कॉलोनी थाने के मालखाने में इन दोनों साक्ष्यों को ढूंढ़ा गया।
लेकिन, इस दौरान पता चला कि मालखाना रजिस्टर में दोनों ही सबूत दर्ज नहीं हैं। सदर मालखाना कचहरी परिसर के माल रजिस्टर को खंगाला गया तो वहां भी यह दर्ज नहीं थे। पता चला कि किसी ने इनको मालखाने से गायब किया है।