पुलिस अपराध
राजधानी दून में 5 कोतवाल बदले, कैलाश भट्ट, रवि सैनी और शंकर बिष्ट को बड़ी जिम्मेदारी
राजधानी देहरादून में पुलिस महकमें में पुलिस कप्तान DIG जन्मेजय खंडूरी ने बड़ा फेरबदल किया है. चुनाव आचार संहिता के दायरे में आने वाले इंस्पेक्टर और दारोगा हटने से अब राजधानी के थाना और कोतवाली में नए इंचार्ज को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. DIG ने राजधानी के शहर कोतवाली की जिम्मेदारी तेज तर्रार इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट को सौंपी है. इसके अलावा SOG और STF में जलवा दिखा चुके इंस्पेक्टर रवि सैनी को ऋषिकेश और अपनी सूझबूझ और पुलिसिंग के लिए जाने जाने वाले इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट को कैन्ट कोतवाली की ज़िम्मेदारी दी गई है. इंस्पेक्टर रविन्द्र शाह को विकासनगर और इंस्पेक्टर रविन्द्र यादव को पटेलनगर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है, इसके अलावा कुछ और दरोगाओं की जिम्मेदारी भी बदली गई.