पुलिस अपराध

DGP अशोक कुमार की बड़ी कार्यवाही, फर्जी मुकदमा, मारपीट और 1 लाख रूपये मांगने के आरोप में चौकी प्रभारी और सिपाही निलंबित

देहरादून : फर्जी मुकदमा, मारपीट और फोन पर ₹1 लाख मांगने के आरोप में डीजीपी ने एक चौकी प्रभारी और कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

मंगलवार को शिकायतकर्ता राकेश सिंह, निवासी विकासनगर ने डीजीपी अशोक कुमार के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उनके द्वारा चौकी प्रभारी धर्मावाला उ0नि0 दीपक मैठानी एवं आरक्षी त्रेपन पर उनके विरूद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने एवं मारपीट कर उनके बड़े भाई को फोन करके एक लाख रुपये की मांग करने एवं अन्य तथाकथित आरोप लगाए गए थे।

शिकायतकर्ता द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के समक्ष एक ऑडियो भी प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर चौकी प्रभारी एवं उपरोक्त आरक्षी का आचरण संदेह के घेरे में पाया गया तथा पुलिस की गरिमा के अनुरूप नहीं पाया गया।

इसका संज्ञान लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने चौकी प्रभारी धर्मावाला एवं उपरोक्त आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के लिए उपरोक्त तथाकथित आरोपों की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराने के लिए देहरादून एसएसपी को निर्देशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button