धामी आज लेंगे CM पद की शपथ, नया मंत्रिमंडल भी लेगा शपथ, ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल
देहरादून: उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त करने के बाद भाजपा के नेता विधायक दल चुने गए पुष्कर सिंह धामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी के अलावा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री सहित पूर्ण 12 सदस्यीय मंत्री परिषद शपथ ग्रहण करेगी। कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। चर्चा है कि धामी मंत्रिमंडल के 11 सदस्यों के नाम तय करने के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व को सूची भेजी गई है।
इसमें सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, रेखा आर्य, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, चंदनरामदास, खजानदास, सौरभ बहुगुणा, ऋतु खंडूड़ी, उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, प्रीतम पंवार आदि के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं। मंत्रिमंडल के लिए किस-किसके नाम पर मुहर लगती है, इसे लेकर आज तस्वीर साफ हो पाएगी।
ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल
जिनमें प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, चंदनरामदास, खजानदास, सौरभ बहुगुणा, ऋतु खंडूड़ी, उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, प्रीतम पंवार नए चेहरों के रूप में शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा भरत चौधरी, अनिल नौटियाल का नाम भी राज्य मंत्री के तौर पर आगे चल रहा है और अगर मंत्रीमंडल में ऋतु खंडूरी को जगह नहीं मिलती है तो शैला रानी रावत का नाम पक्का माना जा रहा है।