कुमायूँ मंडल

पिथौरागढ में बारिश से टूटी सड़कें, ग्राउंड जीरों पर घंटों डटे रहे डीएम आशीष चौहान

आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील पिथौरागढ जिले के जिलाधिकारी डा आशीष चौहान रात ही ग्राउंड ज़ीरो पर डटे हुए हैं. डीएम जहां देर रात तक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में व्यस्त रहे, वहीं सुबह ही आपदा प्रबंधन दफ्तर पहुंच गए. और कुछ देर बाद टनकपुर मार्ग बंद होने की सूचना पर मौके पर पहुंच गए. भारी बारिश के बाद भी सङक खुलने तक मौके पर जमे रहे. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मध्यनजर तथा विगत रविवार सायं से जिले में हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान द्वारा रविवार रात्रि से ही जिले में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु सभी अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया, साथ ही जिलाधिकारी द्वारा देर सायं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक कर सभी तैयारियां दूरूस्त रखे जाने के निर्देश देते हुए तहसील स्तर पर आपदा नियंत्रण कक्ष्यों में अतिरिक्त कार्मिकों की भी तैनाती की गई.

जिलाधिकारी द्वारा सोमवार को प्रातः ही जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कार्यालय में पंहुचकर जनपद अन्तर्गत सभी तहसीलों में मौसम के दृष्टिगत वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा सभी तहसीलो में हो रही वर्षा के दृष्टिगत सभी उप जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी नदियों के जलस्तर पर निगरानी रखी जाए बाधित सड़कों को तत्काल खोलने की कार्यवाही की जाए,तथा जनपद अन्तर्गत फसे पर्यटकों एवं यात्रियों का विवरण रख लिया जाय एवं फसे होने की स्तिथि में निकासी हेतु तत्परता से आवश्यक कार्यवाही की जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button