शिक्षा जगत
धामी सरकार ने किया शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, शिक्षा निदेशक समेत कई बदले
उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही शिक्षा विभाग में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव किया गया है। धामी सरकार 2 ने ही शिक्षा विभाग के शीर्ष तीन अधिकारियों में बड़ा बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद से सीमा जौनसारी को सीमेट के निदेशक की जिम्मेदारी की गई है। जबकि आरके कुंवर को फिर से शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुमार को निदेशक शिक्षा बनाया गया। दरसल पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग में करीब 1 साल पहले बड़े बदलाव किए गए थे। जिसमें आर के कुंवर को निदेशक पद से छुट्टी कर दी गई थी।