राजनीति
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने CM धामी से की मुलाकात
देहरादून: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। विधानसभा का यह सत्र 29 से 31 मार्च तक चलेगा। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच राज्य के विकास को लेकर चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में राज्य के विकास और जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा होगी।