अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

उद्घाटन समारोह में आधार कार्ड के साथ एंट्री फ्री

देहरादून।उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों का विधिवत उद्घाटन होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से करेंगे। राष्ट्रीय खेलों को लेकर लोगों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रही है। यही वजह है कि देहरादून में उद्घाटन समारोह पर लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है। वहीं, सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है। ऐसे में सख्त सिक्योरिटी चेक से ही एंट्री दी जा रही है। हालांकि, एंट्री फ्री है, लेकिन एंट्री के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस देंगे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और पवनदीप राजन
देहरादून। इसी तरह से आज भी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के रजत जयंती परिसर में सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के तौर पर उत्तराखंड के बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और पवनदीप राजन भी इस ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के लोकप्रिय कलाकारों की परफॉर्मेंस देखने के लिए हर कोई आतुर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button