शिक्षा जगत
सोशल मीडिया पर छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल, DM ने दिये कार्रवाई के आदेश
देहरादून: सोशल मीडिया पर आज दिनाक 5फरवरी 2024 को कक्षा 12 तक की स्कूल में बच्चों की छुट्टी की झूठी आदेश चल रहा है।
जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि जिला प्रशासन ने विद्यालय में बच्चों की छुट्टी का कोई आदेश जारी नहीं की है।उन्होंने लोगों को भ्रमित करने इस तरह की fake आदेश चलाने वाले अराजक तत्वों/व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए।