
देहरादून: उत्तराखंड के लोक गायक किशन महिपाल का गाना इन दिनों यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। किशन ने सरोली बसंता गाने को रीक्रिएट कर दोबारा से एक पहचान देने का काम किया है। किशन महिपाल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गाने “सरूलि बसंता” को 4 दिन में 72 हज़ार लोग देख चुके हैं। लोकगायक किशन महिपाल का कई दिनों बाद इस तरीके का गाना लांच हुआ है।
किशन महिपाल बताते हैं कि यह लोक गीत उत्तराखण्डी लोक गीतों के रिर्सच के दौरान साल 2020 में दीपक शर्मा के सहयोग से चमोली स्थित नंदा नगर (घाट) के दूरस्थ गांव- लुन्तरा पालख की एक महिला गोदाम्बरी देवी के मुख सुना गया। जब उनसे इस गाने के बोल पूछे गए तो उन्हें एक-दो लाईन के अलावा बाकी याद नहीं था, तो आगे की लाईनें एवं अन्तरा किशन महिपाल ने खुद लिख दी किशन ने बताया कि इस लोकगीत की मूल धुन के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं किया गया है। किशन ने जतना से अपील की है कि “लुप्त होते इन गीतों को पहचान दिलाना हमारा काम और इन्हें जिन्दा रखना आपका काम। “
किशन ने बताया कि इस गाने की शूटिंग भी चमोली ज़िले के वाण गाँव में की गई है। इस गाने को दो बहनों के ग्रामीण जीवन को दर्शाया गया है।