उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, यहां निकली है कई पदों पर सरकारी नौकरी

देहरादून: सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने गन्ना सुपरवाइजर, स्टेट मिल्क सुपरवाइजर, प्लांटेशन सुपरवाइजर, फूड प्रोसेसिंग सुपरवाइजर पदों पर भर्ती निकाली है.आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2022 है।
बता दें कि UKSSSC ने गन्ना पर्यवेक्षक और चीनी उद्योग विभाग, राज्य दूध पर्यवेक्षक, वृक्षारोपण पर्यवेक्षक, उद्यान, खाद्य प्रसंस्करण के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी से 12 मार्च 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 100 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
गन्ना पर्यवेक्षक और चीनी उद्योग विभाग – 78 पद
स्टेट मिल्क सुपरवाइजर – 9 पद
प्लांटेशन सुपरवाइजर – 4 पद
गार्डन – 1 पद
फूड प्रोसेसिंग – 8 पद
UKSSSC ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए 21 से 42 वर्ष तक आयु सीमा रखी गई है।
गन्ना सुपरवाइजर- उम्मीदवार को एग्रीकल्चर विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए या 10वीं पास होने के साथ दो साल का एग्रीकल्चर में डिप्लोमा होना चाहिए।
स्टेट मिल्क सुपरवाइजर- उम्मीदवार को एग्रीकल्चर विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए या एग्रीकल्चर रिसर्च काउंसिल से इंडियन डेयरी में डिप्लोमा होना चाहिए।
प्लांटेशन सुपरवाइजर- उम्मीदवार को एग्रीकल्चर विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
गार्डेन ओवरसीयर- उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए और ऑर्नामेंटल गार्डेन नर्सरी में 10 साल का अनुभव.
फूड प्रोसेसिंग ब्रांच सुपरवाइजर- उम्मीदवार को एग्रीकल्चर विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए और फूड प्रोसेसिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।