उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, अग्निवीर के लिए इस माह से शुरु होगी भर्ती रैली
देहरादून: सेना में बतौर ‘अग्निवीर’ भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में भर्ती रैली अगले 90 दिन में होगी। अगस्त के आखिरी और सितंबर के पहले सप्ताह में उत्तराखंड में भर्त्ती होगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
आवेदक की आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकेंगे। पहली भर्ती में देशभर से 40 हजार युवाओं को बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती किया जाएगा । चयनित युवाओं को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी चार साल पूरे होने पर अग्निवीरों को स्थायी होने के लिए स्वेच्छा से आवेदन करने का अवसर मिलेगा। योग्यता व आवश्यकता के आधार पर 25 प्रतिशत तक अग्निवीर स्थायी होंगे ।
पहला बैच अगले साल 01 जनवरी 2023 में भर्ती होगा। जुलाई 2023 में पहला बैच सेवा में आ जाएगा। चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा। इस स्कीम के तहत लड़के एवं लड़कियों दोनों को ही तीनों सेनाओं में भर्ती का मौका मिलेगा।
गृह मंत्रालय ने इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार महीना सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे। इन दौरान अग्निवीर तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाएंगे।
चार साल पूरे होने के बाद 25 फीसदी को स्थायी काडर में भर्ती किया जाएगा। चार साल बाद जो अग्निवीर बाहर होंगे उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत करीब 12 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे।