पुलिस अपराध

मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी ग्राम प्रधान हुआ गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से ही शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के साथ मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में पिता की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना जखोली विकासखंड के एक गांव की है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग 23 अगस्त को जंगल में गाय को चुगाने के लिए गई थी। पीड़ित नाबालिग मानसिक रूप से कमजोर है। वहां ग्राम प्रधान समेत तीन आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। नाबालिग ने घटना की जानकारी घर आने पर स्वजन को दी।

जिस पर पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर 25 अगस्त को राजस्व पुलिस ने केस दर्ज किया था। राजस्व पुलिस ने इतने दिनों तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता के पिता मुकदमा लिखाने के लिए भटकते रहा, लेकिन राजस्व पुलिस मामले को दबाने में लगी रही। पीड़िता के पिता के अनुसार घटना को एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ राजस्व पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उनकी जागरुकता के चलते मामले को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया।

जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस की टीम गांव पहुंची थी। गांव में पहुंचकर ग्राम प्रधान से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण पुलिस दल से संपर्क नहीं हो पा रहा है। लेकिन दोनों कि गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

बताया जा रहा है ग्राम प्रधान को बचाने के लिए राजनीतिक दबाव भी डाला जा रहा था। जिस वजह से घटना के एक सप्ताह बाद भी राजस्व पुलिस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। लेकिन रेगुलर पुलिस को केस स्थानांतरित होने के बाद दूसरे दिन ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button