पुलिस अपराध
हैकरों ने उत्तराखंड पुलिस को भी नहीं छोड़ा, फेसबुक पेज हैक कर लगाई अश्लील तस्वीर

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। जिसके तुरंत बाद उत्तराखंड पुलिस ने अपनी फेसबुक आईडी डीपी की डीपी बदल ली है।
रविवार दोपहर एक बजे के आसपास पुलिस की आईडी हैक हो गई जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आयी और दोबारा डीपी बदल दी है। उत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज का पासवर्ड और लॉगिन आईडी हासिल कर फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर एक युवती की अश्लील तस्वीर लगा दी। कुछ ही देर में लोगों ने इस पर कमेंट की बौछार शुरू कर दी।एसटीएफ पुलिस और साइबर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
