कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडलराज- काज
जंगलों की आग बुझाने उतरे वनमंत्री हरक सिंह, जन सहभागिता का बड़ा संदेश
यूँ ही डॉ हरक सिंह रावत को सबसे अलग नही कहा जाता. जब 2013 की भीषण आपदा में जब सब लोग आपदा स्थल पर जाने से कतरा रहे थे तब डॉ हरक सिंह रावत ने चौपर को एक घर के ऊपर उतरवा कर अपनी जान की परवाह ने करते हुए लाखो लोगों को बचाने का कार्य किया. डॉ हरक सिंह रावत एक ऐसा जन नेता है जो विप्पति की घडी में सबसे आगे खड़े रहते है चाहे वो केदारनाथ आपदा हो, धारचूला पिथौरागढ़ की आपदा हो, चाहे कोरोना महामारी हो. माननीय डॉ हरक सिंह रावत जी ने कंधे से कंधा मिला कर प्रदेशवासियों को संकट की घड़ी से उभारा है, उनका साथ दिया है. इसलिए डॉ हरक सिंह रावत की करनी और कथनी समान हैं.वो जो बोलते है उसे पूरा जरूर करते है.