श्रीनगर रैली में छलका हरीश रावत का दर्द, बीच रैली में हुए भावुक
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कम वक्त रह गया है ऐसे में विपक्ष में बैठी कांग्रेस अब पूरी तरीके से चुनावी मोड में नजर आ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस ने प्रदेश में ताबड़तोड़ जन आक्रोश रैलीयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. श्रीनगर गढ़वाल में रविवार को आयोजित जन आक्रोश रैली में कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे एक मंच पर दिखे. चुनावी रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भावुक नज़र आए. श्रीनगर मे आयोजित जनआक्रोश रैली में पूर्व सीएम हरीश का दर्द छलक पड़ा उन्होने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस को 11 सीट मिलने पर गहरा दुख जताया , उन्होने कहा कि उनके मन में जिंदगी भर यह दर्द रहेगा कि उनकी अगुवाई मंे 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा गया जिसमें कांग्रेस को मात्र 11 सीट मिली और उन्हे भी चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. उन्होने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज फूलदेयी छम्मा देयी के अवसर पर वे पिछली हार का दर्द वे सबके समक्ष रख रहे है, साथ ही उन्होने कहा कि उनकी अगुवाई में पिछला विधानसभा चुनाव का बदला वे इसबार 2022 के विधानसभा चुनाव में लेंगे.