गढ़वाल मंडल

ऋषिकेश श्रीनगर सड़क पर आवाजाही अग्रिम आदेश तक बंद, 31 मार्च तक रूट रहेगा डाइवर्ट

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 तोता घाटी में चल रहे काम के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। आवागमन वैकल्पिक रास्तों से होगा। रविवार को जिलाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी टिहरी को इसके निर्देश दिये थे। तोताघाटी में कटिंग और सङक चौङीकरण का कार्य चल रहा है। यातायात के कारण बार बार काम को रोकने से काम की गति प्रभावित होती है वहीं यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा रहता है। इस दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने आवागमन के वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए तोताघाटी को कुछ दिनों तक बंद करने के निर्देश दिये थे

अगर आप ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच सफर करते हैं तो आपके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण खबर है. इस राजमार्ग पर तोताघाटी में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए टिहरी की डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी पैच पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कटिंग कार्य किया जा रहा है. ऋषिकेश – बदरीनाथ हाईवे एनएच 58 के इस पूरे क्षेत्र में अग्रिम आदेश तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा. इस दौरान उक्त मार्ग के स्थान के पर यातायात, कीर्तिनगर-दुगड्डा-पीपलडाली-भागीरथीपुरम-चम्बा-नरेन्द्रनगर मार्ग से संचालित किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर रैली में छलका हरीश रावत का दर्द, बीच रैली में हुए भावुक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button