गढ़वाल मंडल
गैरसैण में 7 किमी पैदल कंधे पर बैठाकर ग्रामीणों को पहुचाया अस्पताल
यह तस्वीर सरकारों के विकास के दावों को मुह चिढा रही है, सेरा तेवाखर्क के भगवत सिंह पुत्र कलम सिंह 46 वर्ष और सावित्री देवी पत्नी स्व0 मदन सिंह उम्र 75 वर्ष की तबीयत बिगड गयी जिसके बाद हर बार की तरह ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से 7 किमी0 पैदल सडक तक कंधों पर लाये और गैरसेंण अस्पताल पहुंचाया, सेवा तेवा खर्क के ग्रामीणों ने लम्बे समय से सडक को लेकर आंदोलन भी किया , लेकिन नतीजा सिफर ही रह , सडक न होने के कारण इस तरह की समस्याओं से आये दिन दो चार होना पडता है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आये दिन बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को इसी तरह से कंधो पर लादकर अस्पताल पहुंचाना और उनकी जान बचाना एक चुनौतीपूर्ण हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष 17 लोगों को इसी तरह से ग्रामीणों द्वारा अस्पताल पहुंचाया.