गढ़वाल मंडलपर्यटन- तीर्थाटन
रुद्रप्रयाग के इस गाँव में महिला रामलीला मंचन शुरू, देखें वीडियो
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के सुदूरवर्ती ग्राम सभा नैणी पोण्डार बसुकेदार मे पहली बार महिला मंगल दल द्वारा व समस्त ग्राम वासियों एवं नवयुवक मंगल दल के सहयोग से महाभारत व रामायण से सम्बन्धित लीलाओं का सुंदर मंचन प्रारम्भ किया गया।
प्रथम दिवस पर भक्त प्रह्लाद लीला का गढ़वाली मे मंचन किया गया। जिसमे महिला कलाकारों ने वाह वाही बटोरी।उपाध्यक्ष प्रधान संगठन व ग्राम प्रधान नैणी पौण्डार राजेश बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र मे पहली बार महिलाओं के द्वारा यह आयोजन किया गया जिससे मातृशक्ति को हौसला व हर क्षेत्र मे आगे आने की जागरुकता मे इजाफा होगा।