लच्छीवाला में महिंद्रा गाड़ी ने सांभर को मारी टक्कर, वाहन पलटा, सांभर की मौत
देहरादून: देहरादून के लच्छीवाला में एक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार हादसा रेलवे पुल के पास हुआ। पुल के पास एक वाहन के सामने सांभर आ गया। वो इतनी तेजी से आया कि वाहन चालक के बचाने का प्रयास करने के भी वह उसे नहीं बचा पाया।
बताया जा रहा है कि लच्छीवाला रेलवे पुल के पास एक महिंद्रा गाड़ी ने सांभर को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन वहीं सड़क पर पलट गया। इस हादसे में वाहन सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। वाहन में आठ लोग सवार थे। जिन्हें हादसे में हल्की चोट आई है।
मौके पर वन विभाग की टीम भी मौजूद थी। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महिंद्रा गाड़ी के चालक से एक सांभर को टक्कर मारी गई, जिसमें सांभर की मौत हो गई है। आरोपी वाहन चालक चालान किया गया। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि सांभर करीब तीन साल का था। जिसका पोस्टमार्टम कर शव को दफना दिया गया है।