पुलिस अपराध
एक बार फिर उत्तराखंड के DGP के नाम से बनी फेक फेसबुक आईडी
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर डीजीपी अशोक कुमार के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आया है। बता दें कि इससे पहले दो बार डीजीपी के नाम से फर्जी आईडी बनाई जा चुकी है। पिछले साल उनके नाम से कुछ लोगों ने गिफ्ट कूपन मांगे थे। इसके बाद डीजीपी के स्टाफ की ओर से साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने 10 दिनों तक झारखंड और राजस्थान में दबिशें दीं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इसी साल मई में फिर से इसी तरह का मामला सामने आया।
अब नया मामला सामने आया। डीजीपी अशोक कुमार की फोटो लगाकर उनके नाम से एक आईडी बना ली गई। यह जब डीजीपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसकी जांच के निर्देश दे दिए। कुछ देर बाद पता चला कि यह अकाउंट डिलीट कर दिया गया है।