हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के खुले कपाट, पुष्पावती नदी घाटी में टूटा 6 माह से पसरा सन्नाटा !
चमोली: चार धामों और पंच केदारों के कपाट खुलने के उपरांत आज सिखों के पावन धाम हेमकुंड साहिब और लोकपाल मंदिर के कपाट आगामी 6 माह के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गयें हैं। कपाट खुलने के बाद पुलना- भ्यूंडार घाटी में 6 माह से पसरा सन्नाटा भी टूट गया और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रा शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। कपाट खुलने पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे। इस बार शासन प्रशासन द्वारा यात्रा को देखते हुये समस्त व्यवस्थाएँ समय पर चाक चौबंद कर दी गई हैं ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
गौरतलब है कि 1932 मे पंडित तारा सिंह नरोत्तम द्वारा हेमकुंड धाम की खोज की गयी थी। जिसके बाद 1933 से हेमकुंड यात्रा शुरू हुईं थी । 4329 मीटर पर सात पहाडियो के बीच स्थित सिखों इस पावन धाम में हर बरस लाखों श्रद्धालु मत्था टेकने आते हैं। इस साल भी लाखों श्रद्धालुओं के यहाँ पहुंचने की उम्मीदें हैं।