एक्शन में धामी सरकार, सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की जाँच के आदेश जारी
उत्तराखंड में धामी सरकार पूरे एक्शन में नज़र आ रही है। पिछले दिनों उत्तराखंड सहकारी बैंक, देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल में हुए कथित चतुर्थ श्रेणी भर्ती घोटाले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। इस कमेटी को जाँच के लिए 15 दिन का समय दिया गया है ल सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने सरकार गठन के दूसरे दिन ही पारदर्शी सरकार के स्पष्ट संदेश के साथ काम शुरू किया है जिसके बाद लगातार जिन भी विभाग में होने जा रहे हैं वहां या तो विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है या फिर अनियमितताओं की जांच की जा रही है।
सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की जाँच के आदेश जारी pic.twitter.com/DEx97frSnh
— Daily Uttarakhand (@DailyUKN) April 2, 2022
सचिव सहकारिता मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश में लिखा है कि “जिला सहकारी बैंक लिo देहरादून, पिथौरागढ एवं नैनीताल में चतुर्थ श्रेणी (गार्ड) भर्ती में अनियमितताओं के सम्बन्ध में निम्नानुसार जांच कमेटी गठित की जाती है। जांच कमेटी से अपेक्षा की जाती है कि उक्त जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच कर, जॉच आँख्या विलम्बतः 15 दिन के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
- नीरज बेलवाल, उप निबन्धक, सहकारी समितिया, कुमांऊ मण्डल, अल्मोडा- अध्यक्ष
- मान सिंह सैनी, उपनिबन्धक, सहकारी समितियां, गढवाल मण्डल पौडी गढवाल-सदस्य