पुलिस अपराध
बच्ची के पेट में हुआ दर्द… कारण जान माँ रह गई हैरान

देहरादून: देहरादून के क्लेमेनटाउन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां माता-पिता 9 साल की बच्ची को ट्यूशन भेज रहे थे। 17 फरवरी को बच्ची ने पेट में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद मां बच्ची को अस्पताल लेकर गई। अस्पताल से लौटी तो मां हैरान थी।
जानकारी के मुताबिक बच्ची का ट्यूशन टीचर लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। आरोपित ने बच्ची को किसी को इस बारे में बताने पर बच्ची और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। पूरा मामला सामने आने के बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके बाद बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया गया। चिकित्सकीय परीक्षण में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।