पिरामल फाउण्डेशन ने शुरू किया बाल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ
नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउण्डेशन ने प्राथमिक विद्यालय रणसुरा में बाल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि तारा काण्डपाल ने कहा कि विद्यालय के भौतिक परिवेश में बाला से बच्चो का सर्वागीण विकास होगा, पिरामल फाउण्डेशन की गांधी फैलो अंजली सैनी कहा कि विद्यालय के सहयोग से रणसुरा में बच्चों के समग्र विकास के लिए वे निरतंर काम करती रहेंगी. कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय भिरमानी सी.आर.सी रणसुरा ने फाउण्डेशन के सभी सदस्यों शिक्षकों एवं समुदाय के सभी लोगो का इस अवसर पर आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होने कहा कि इस दुर्गम क्षेत्र में जहां लोग आने में डरते हैं उस क्षेत्र को चुनने के लिए फ़ाउंडेशन काम कर रही है यह अच्छी बात है, उन्होने फ़ाउंडेशन का धन्यबाद भी किया और किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए पूर्ण विश्वास दिलाया.
कार्यक्रम का संचालन सुदेश कुमार सैनी सहायक अध्यापक, रणसुरा ने किया. पिरामल फाइण्डेशन का परिचय एवं देश के अनेक क्षेत्रों में फाउण्डेशन का परिचय कराते हुए विस्तास से लोगों को बताया. अंत में श्री मुहम्मद इकराम प्रधान अध्यपक, प्र.वि.रणसुरा ने फाउण्डेशन के कार्यों की सरहना की एवं गांधी फैलोशिप के नए प्रोग्राम से सभी को अवगत कराया तथा फाउण्डेशन की ओर से बच्चों में सर्वागीण विकास की सराहना करते हुए उसकी आवश्यकता एवं विशेषता पर विस्तार से बताते हुए अभिभावकों को छात्र-छात्रों के प्रति विशेष ध्यान देने पर बल दिया. अंत में गांधी फैलो अंजली सैनी एवं ताजीम अहमद के सहयोग से बाला विकास का शुभांरभ कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अयज भिरमानी जी एवं मुख्य अतिथि तारा काण्डपाल जी के हाथों द्वारा शुभांरभ किया. इस कार्यक्म में गांव के सम्मानित निवासियों, आगंनवाड़ी और बहुत से अभिबावकों ने भाग लिया.