कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडल
देहरादून में गर्मी से मिली राहत,अचानक बदला मौसम, तेज आंधी के बाद पड़ी बौछार
देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी चारधाम यात्रा मार्ग के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। देहरादून में मौसम बदल गया और काले बादल छा गए। जिसके बाद तेज आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हुई। वहीं ऋषिकेश में दोपहर बाद अचानक धूल भरी आंधी चलने लगी। कोटद्वार में हल्के बादलों के बीच धूप खिली रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बादल छा सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत आसपास के पर्वतीय स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ जगह आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तेज बारिश के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में करीब 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।