उत्तराखंड में भीषण गर्मी में राहत भरी ख़बर, इन 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दो तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर है। झुलसाती गर्मी में आसमान से राहत बरसने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार शाम तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। जिसके चलते 5 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज के साथ बौछारें पडऩे व झोंकेदार हवा चलने की संभावना है। कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ही बिजली गिरने व 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओें के चलने की भी संभावना है। बुधवार को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है। बारिश से हल्की राहत मिलने की आशंका है।बारिश की ये संभावना पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते है।