देहरादून में यहां ई-रिक्शा चालक की हत्या से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
देहरादून: देहरादून से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां पिकनिक स्पॉट गुच्चू पानी में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान मोहसिन निवासी मेंहुवाला के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक मोहसिन ई रिक्शा चलाता था। दरअसल सोमवार को मोहसिन का ई रिक्शा तीन लोगों ने बुक किया और मोहसिन के साथ निकल गए। इसके बाद मोहसिन का कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को मोहसिन का ई रिक्शा गुच्चू पानी के पास खड़े होने की सूचना मिली। इस सूचना पर परिजन गुच्चू पानी में उसकी तलाश में निकले। उन्होंने ही मोहसिन का शव वहां पड़ा देखा। आशंका है कि मोहसिन को पत्थर से मारा गया है। मोहसिन का शव भी नदी किनारे पत्थरों पर झाड़ियों के पास मिला है।
मौके पर पहुंची पुलिस को मोहसिन के शव के पास से खाने पीने का सामान और शराब की बोतलें मिली हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहें हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।