पुलिस अपराध
शर्मनाक: चंडीगढ़ की युवती से टैक्स चालक ने देहरादून में किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
देहरादून: देहरादून में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चंडीगढ़ की एक युवती से देहरादून में टैक्सी चालक ने दुष्कर्म किया। देहरादून पुलस और SOG की संयुक्त टीम ने सूचना मिलने के 12 घंटे के अन्दर युवती को लिफ्ट देकर उसके साथ बलात्कार करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार युवती चंडीगढ़ से अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए आई थी और बृहस्पविार देर रात शिमला बाईपास के पास वह एक टैक्सी में बैठी थी। रात में कार चालक ने शिमला बाईपास से आईएसबीटी के रास्ते में युवती से बदतमीजी करनी शुरू दी। युवती से दुष्कर्म के बाद उसका बैग लूट आरोपी फरार हो गया।
किसी तरह युवती आईएसबीटी पहुंची और दोस्त को बुलाकर सारी बात बताई। इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।