पुलिस अपराध
शर्मनाक: उत्तराखंड में पिता ने अपनी बेटी को बनाया हवस का शिकार

रुड़की: उत्तराखंड से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। इस बार एक पिता ने अपनी 13 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस द्वारा किशोरी का मेडिकल कराया गया है और फिलहाल फरार हुए आरोपित पिता की तलाश की जा रही है।
कलियर क्षेत्र की निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि सोमवार को वह किसी काम से घर से बाहर गई थी। इसी दौरान उसके पति ने 13 वर्षीय बेटी को गंदी नीयत का शिकार बनाते हुए दुष्कर्म किया और वहां से भाग गया। महिला ने डरी हुई बेटी से पूछताछ की तो मामला सामने आया।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने जानकारी दी और बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बेटी का मेडिकल करा लिया है।