कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडलपर्यटन- तीर्थाटन
केदारनाथ धाम समेत चोटियों पर हुई बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। जहां निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। वहीं, केदारनाथ बदरीनाथ, यमुनोत्री धाम समेत कुमाऊं के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।
मौसम केंद्र विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार छह दिसंबर तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। आज भी राज्स के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार चार, पांच और छह दिसंबर को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा। पांच दिसंबर को गढ़वाल मंडल में कुछ जगहों पर बारिश व बर्फबारी होगी। लगातार बादल छाये रहने, बारिश, बर्फबारी के कारण राज्य के ज्यादातर इलाकों में ठंड में इजाफा होगा। विशेषकर सुबह-शाम मौसम में ठंडक बनी रहेगी।