तो मुख्यमंत्री धामी के लिए धारचूला सीट छोड़ने जा रहे धामी !
देहरादून: उत्तराखंड में जहाँ एक ओर तापमान बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रदेश का सियासी पारा भी इन दिनों ख़ूब चढ़ा हुआ है। कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के साथ ही विधायक हरीश समेत एक दर्जन नेता पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं। इसी बीच अब कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने बड़ा ऐलान किया है । धामी का कहना है कि यदि ज़रूरत पड़ी तो पार्टी छोड़ विधायक पद से इस्तीफ़ा भी दे सकते हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ सकते हैं। जिसमें क्षेत्र की जनता का भला हो वो काम उनकी प्राथमिकता होगी, लेकिन इसके लिए वे अपने कार्यकर्ताओं से राय मशवरा करेंगे।
मुख्यमंत्री @pushkardhami के लिए धारचूला सीट छोड़ेंगे विधायक @dhamiiharish
— Daily Uttarakhand (@DailyUKN) April 13, 2022
Video credit- @sdasila pic.twitter.com/B1KYomF04R
गौर तलब है कि कांग्रेस के कुछ विधायक बगावत पर उतारू हो गए हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। जिसमें पांच विधायक कुमाऊं और तीन विधायक गढ़वाल के बताए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनने और करन के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सब नाराज है।वही करीब 10 विधायक आज शाम देहरादून में गोपनीय बैठक करेंगे। विधायक हरीश धामी, मनोज तिवारी,मदन बिष्ट, मयूख महर , खुशाल सिंह अधिकारी, ममता राकेश , विक्रम नेगी, राजेंद्र भंडारी बैठक में शामिल हो सकते है।