कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडलपुलिस अपराध

चारधाम यात्रा के लिए पुलिसकर्मीयों की होगी स्पेशल ट्रेनिंग

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पुलिस कर्मियों की स्पेशल ट्रेनिंग होगी. DIG नीरू गर्ग ने आगामी चारधाम यात्रा 2021 की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व चारधाम यात्रा मार्गों पर नियुक्त किये जाने वाले पुलिस कर्मियों हेतु एक 2 से 3 दिवस का एक कैप्सूल कोर्स तैयार किया जा रहा है, जिसमें पुलिस कर्मियों को पूरे यात्रा रुट की जानकारी के साथ व्यवहारिक ट्रेनिंग दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चारधाम यात्रा सम्बन्धी एक बुकलेट तैयार की जा रही है जिसमें चारोधामों के साथ-साथ परिक्षेत्र के अर्न्तगत स्थित अन्य धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों की विस्तृत जानकारी संकलित की जायेगी। यह बुकलेट चारधाम यात्रा रुट पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को दी जायेगी।

डीआईजी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति यात्रा मार्ग पर डेन्जर जोन चिन्हित किये जा रहे हैं, जिनके खतरनाक होने के कारण ज्ञात कर उन स्थानो पर पुलिस बल नियुक्त कर अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षात्मक उपाय कर इन स्थानों पर पैराफिट चेतावनी बोर्ड लगवाये जायेंगें। तथा किसी भी सम्भावित आपदा त्वरित राहत एवं बचाव हेतु जनपदों के आपदा सम्भावित क्षेत्रो में रेस्क्यू टीम/एसडीआरएफ/जल पुलिस/गोताखोर पुलिस के साथ साथ आपदा प्रशिक्षित कर्मियों को भी तैनात किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: इस बार 2 अप्रैल को चढ़ाए जाएंगे झंडा जी, पंजाब के जसवीर सिंह चढ़ाएंगे दर्शनी गिलाफ

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button