UKSSSC पेपर लीक में STF को अहम कामयाबी, एक और आरोपी गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF ) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इस मामले में प्रिटिंग प्रेस के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने लखनऊ से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम अभिषेक वर्मा है और वो आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस नाम की कंपनी से जुड़ा हुआ है। फिलहाल एसटीएफ आरोपी अभिषेक वर्मा से यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में जुड़े नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही कई और बड़े नाम इस पेपर लीक मामले में सामने आ सकते हैं। बता दें कि एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में इससे पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते 4-5 दिसंबर को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा कराई थी। इसमें अलग-अलग विभागों के 13 श्रेणी के 854 पदों के लिए हुई परीक्षा में 1.60 लाख युवा बैठे। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इसमें फर्जीवाड़ा सामने आया। बीते शुक्रवार को केस दर्ज कर रविवार को एसटीएफ ने छह आरोपी गिरफ्तार किए। इसमें पेपर निकालने वाला यूनिवर्सिटी में तकनीकी सर्विस देने वाली कंपनी का कर्मचारी जयजीत दास है। उसने पेपर के 80 प्रश्न आउट कराने के लिए 60 लाख रुपये लिए। इसके बाद अन्य पांच आरोपियों ने परीक्षार्थी तलाश कर उन्हें पेपर में आने वाले प्रश्न बताकर पास करवाया है।