युवा रोजगार
कोटद्वार में खराब मौसम की वजह से हुई कैंसिल अग्निवीर भर्ती, पढ़ें अब कब होगी आयोजित

देहरादून: कोटद्वार में एक से 10 सितंबर से प्रस्तावित सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को स्थगित कर दिया गया है। उत्तराखंड में मानसून में लगातार खराब मौसम के चलते यह फैसला लिया गया। देहरादून में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के लिए नई तिथि तय कर दी गई हैं। इसका नया शेड्यूल 26 नवंबर से एक दिसंबर तक किया गया। अभ्यर्थियों को एआरओ लैंसडौन से नए एडमिट कार्ड जारी होंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर-7456874057 पर संपर्क कर सकते हैं।