शराब पीने के दौरान विवाद में आरोपी ने की थी राजमिस्त्री की हत्या
अर्जुन सिंह भण्डारी
कोतवाली कैंट क्षेत्र के मित्रलोक कॉलोनी समीप स्थित चोरखाला में शुक्रवार देर रात एक राजमिस्त्री की हत्या होने के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त को कल कैंट क्षेत्र के डाकरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने राजमिस्त्री के साथ शराब पीने के दौरान हुए विवाद में राजमिस्त्री की हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार थाना कैंट मित्रलोक कॉलोनी,चोरखाला निवासी रघवीर पटवाल के घर मे राजमिस्त्री अनिल निवासी ग्राम फुलवरिया बरौनी जिला बैगुसराय बिहार अपनी पत्नी पिंकी व पुत्र कन्हैया के साथ किराए पर रहते थे. बीती शुक्रवार को मृतक राजमस्त्री अनिल की पत्नी जब रात 8 बजे नवीन फर्नीचर वालों के यहाँ से काम करके घर लौटी तो उसके द्वारा उनके कमरे की बत्ती बंद देखी गयी व गेट के बाहर से कुंडी लगी हुई देखी जिसपर उनके द्वारा अंदर जाने पर उसके पति को खून से सना हुआ देख वह बेहोश हो गयी. आसपास के लोगों द्वारा कोतवाली कैंट में घटना की सूचना दी गयी. पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि जिनकी हत्या हुई है उसका नाम अनिल है व वह राजमिस्त्री का कार्य करता है. मामले में पूछताछ करने पर मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र ने घटना के बाद बताया था कि उसका पति अनिल सिह किसी शिवा उर्फ शिबू कुमार के साथ शराब पी रहा था. घटना के बाद से ही किसी ने शिवा को नही देखा था.
वरिष्ठ उ0नि0 सुनील नेगी द्वारा मामले में जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास की दुकानों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए व सभी मुखबिरों को अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय किया गया. पुलिस टीम द्वारा सादे वस्त्रों में अलग अलग टीम में अभियुक्त की गिरफ्तारी को भी चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमे पुलिस टीम को कल डाकरा बाजार के घराट के पास से शिबु कुमार पुत्र अशोक शांह नि0 भदास दक्षिणी वार्ड न0 14 भदास खगड़िया बिहार घ्याल निवासी मित्र लोक कालोनी कैन्ट देहरादून को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि घटना वाले दिन मृतक अनिल व शिवा साथ मे शराब पी रहे थे. इन दौरान दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद शिवा ने चाकू से अनिल के गले पर वार कर दिया. एसपी सिटी के अनुसार अभियुक्त शिवा अनिल की हत्या करने के बाद डाकरा में मजदूरी कर रहा था.अभियुक्त द्वारा हत्या में प्रयुक्त चाकू को घराट के पास खाली प्लाट की पीछे वाली बाउन्ड्री वाँल के नीचे ओट में छिपाया गया था जिसे पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है.