आज बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
चमोली: हेमकुंड साहिब के कपाट आज विधि-विधान के साथ बंद होंगे. कपाट इस वर्ष 22 मई 2022 को खोले गए थे. गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि इस वर्ष दो लाख पंद्रह हजार तीर्थयात्री तीर्थ के दर्शन कर चुके हैं.
हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को दोपहर एक बजे बंद हो जाएंगे. हेमकुंड साहिब सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल है. हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जनपद में 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु यात्रा पर आते हैं.
कपाटबंदी के कार्यक्रम
सुबह दस बजे से सुखमणि साहिब का पाठ शुरू होगा
11:15 बजे सूबा सिंह की टीम सबद-कीर्तन प्रस्तुत करेगी
12:45 बजे इस वर्ष की अंतिम अरदास होगी
दोपहर एक बजे गुरुग्रंथ साहिब का अंतिम हुक्मनामा लिया जाएगा
दोपहर 1:05 बजे पंज प्यारों की अगुआई में गुरु ग्रंथ साहिब को पालकी साहिब में सुशोभित कर दरबार साहिब से सतखंड गर्भगृह में लाया जाएगा
दोपहर 1:30 बजे शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए जाएंगे
ऐसी मान्यता है कि सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह ने दशम ग्रंथ को यहां लिखा था. बता दें कि हेमकुंड साहिब चमोली जिले के उच्च हिमालई क्षेत्र में स्थित है. यह तीर्थ स्थल करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है. हर साल लाखों की संख्या में सिख तीर्थ यात्री दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं.